Heeramandi First Review: 2022 में गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब संजय लीला भंसाली अपने अपकमिंग पीरियड ड्रामा हीरामंडी- द डायमंड बाजार के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस वेब सीरी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और ताहा शाह जैसे स्टार्स हैं. यह साल 2024 की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक है और इसका प्रीमियर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर होगा. हीरामंडी ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के रेड-लाइट जिले हीरा मंडी में तवायफों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. जेनेलिया डिसूजा मूवी की स्क्रीनिंग के बाद इसका रिव्यू किया. उन्होंने कहा, मैंने 2 एपिसोड देखी… फिर और देखने की इच्छा कर रही थी. भंसाली सर आपने कमाल कर दिया है. हमेशा की तरह मंत्रमुग्ध कर देने वाला. दूसरी ओर, कुब्रा सईद ने लिखा, “मैं संजय लीला भंसाली की दृष्टि का मैं फैन हूं. हर फ्रेम में आश्चर्यचकित होते देख मैं अवाक रह गई @therichachadha ने लज्जो को लाने के लिए अपनी आत्मा छोड़ दी थी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश