होली में दीपावली का मजा बोनस में, कुछ इस तरह होगी होली में रंगों के धूमधड़ाके

होली में दीपावली का मजा बोनस में मिलने वाला है.. जी जनाब बाजार के मिजाज तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं. इस बार होली में रंगों के धूम धड़ाके होंगे. बाजारों की रौनक होली में रंग की धूम देखने को मिलेगी. दिल्ली के मशहूर सदर बाजार की बात करें तो यहां से देश के सभी प्रदेशों तक हर त्योहार के हिसाब से सामानों की सप्लाई होती है.

By Contributor | March 28, 2021 6:15 AM
an image

होली में दीपावली का मजा बोनस में मिलने वाला है.. जी जनाब बाजार के मिजाज तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं. इस बार होली में रंगों के धूम धड़ाके होंगे. बाजारों की रौनक होली में रंग की धूम देखने को मिलेगी. दिल्ली के मशहूर सदर बाजार की बात करें तो यहां से देश के सभी प्रदेशों तक हर त्योहार के हिसाब से सामानों की सप्लाई होती है. इस बार होली में पिचकारियों कि भरमार है तो तरह तरह के मुखौटों की भी कोई कमी नहीं है. इस बार पटाखे वाले रंगों पर भी काफी जोर है. कलर्स गन भी मार्किट में धूम मचा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version