Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लोकार्पण की तिथि निर्धारित हो गई है. 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्धघाटन करने शहर आएंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के तैयार होने की सूचना ट्वीट के जरिए दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट में आगे लिखा कि 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कानपुर एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा. सिंधिया ने कहा कि कानपुर एयरपोर्ट भारत के विकास का इंजन साबित होगा. कानपुर का मूलभूत ढांचा मजबूत होगा तो वह फिर अपने औद्योगिक स्वरूप को पाएगा. यूपी को एक नई उड़ान मिलेगी
संबंधित खबर
और खबरें