
आईपीएल के 13वें सीजन में हर दिन कुछ खास देखने को मिल रहा है. हर दिन नए खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं. हर दिन एक नया सितारा क्रिकेट के मैदान पर अपनी रौशनी बिखेर रहा है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के 19 साल के भारतीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने तूफानी अंदाज में फिफ्टी जड़ा. उनकी पारी ने खूब वाहवाही बटोरी. जबकि, आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सके. जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन बना सकी.