Home Video आईपीएल 2020: शारजाह में राजस्थान को रॉयल जीत दिलान वाले राहुल तेवतिया कौन हैं?

आईपीएल 2020: शारजाह में राजस्थान को रॉयल जीत दिलान वाले राहुल तेवतिया कौन हैं?

0
आईपीएल 2020: शारजाह में राजस्थान को रॉयल जीत दिलान वाले राहुल तेवतिया कौन हैं?

आईपीएल में हर दिन धमाकेदार पारी देखने को मिल रही है. रविवार को शारजाह में भी ऐसा कुछ देखने को मिला. अगर आपने रविवार को शारजाह के मैदान पर खेले गए राजस्थान रॉयल्य और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच नहीं देखा तो एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस को मिस कर दिया. इस मैच में एक ओवर में पांच सिक्सर का करिश्मा भी देखने को मिला. यह कारनामा किया 27 साल के राहुल तेवतिया ने. राहुल तेवतिया ने कॉटरेल के एक ही ओवर में 5 सिक्सर लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version