Home Badi Khabar प्रेग्नेंसी में कोरोना वैक्सीन न लगवाना रिस्की

प्रेग्नेंसी में कोरोना वैक्सीन न लगवाना रिस्की

0
प्रेग्नेंसी में कोरोना वैक्सीन न लगवाना रिस्की

दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक हैरान करने वाली रिसर्च सामने आई है। नेचर मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित हुई इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि प्रेग्नेंसी के वक्त कोरोना से गंभीर समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर प्रेग्नेंट महिला ने संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन नहीं ली, तो यह उसके बच्चे के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबरा के वैज्ञानिकों का कहना है कि डिलीवरी डेट के 28 दिन पहले से प्रेग्नेंट महिलाओं को सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. उन्होंने अपनी रिसर्च में पाया है कि मां को कोरोना होने पर बच्चा डिलीवरी डेट के पहले ही पैदा हो सकता है. इसके अलावा, संक्रमण से बच्चे की गर्भ में ही मृत्यु हो सकती है. कुछ मामलों में जन्म के बाद नवजात बच्चों की मौत भी हुई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के समय वैक्सीन नहीं लगवाती हैं, उनमें ये परेशानियां सामान्य रूप से देखी जा रही हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version