JAC बोर्ड 10th की 2nd टॉपर सनत संजोरी ने खास बातचीत में बताया सफलता का राज

2nd टॉपर सनत संजोरी (sanat sanjori) को 98.30 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए, वहीं 3rd टॉपर में इंदिरा गांधी बालिका हाई-स्कूल हजारीबाग दो छात्राएं हैं जो क्रमश: करिश्मा कुमारी (Karishma kumar) और सृष्टि सौम्या (Shristi saumya) हैं जिन्हें 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

By Abhishek Anand | April 19, 2024 6:24 PM
an image

JAC Board 10th Result 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल कुल 4,21, 678 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 4,18, 623 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 3,78,398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्रों की संख्या 2,05,110 है, दूसरी श्रेणी में 1, 53, 733 छात्र पास हुए वहीं थर्ड डिवीजन से पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 19,555. इस वर्ष कुल 90.39 प्रतिशत अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पास हुए.

JAC 10th Result 2024 की सबसे खास बात ये है कि टॉप-4 में सिर्फ लड़कियों ने बाजी मारी और ये सभी छात्राएं एक ही जिले के एक ही स्कूल की हैं. ये चारों छात्राएं हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई-स्कूल की हैं. स्टेट टॉपर ज्योत्सना ज्योति (Jyotsna jyoti) ने 99.22 प्रतिशत अंक हासिल किए. यह छात्रा इंदिरा गांधी बालिका हाई-स्कूल हजारीबाग की हैं, उसी प्रकार तीन अन्य टॉपर भी इसी स्कूल की हैं.

2nd टॉपर सनत संजोरी (sanat sanjori) को 98.30 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए, वहीं 3rd टॉपर में इंदिरा गांधी बालिका हाई-स्कूल हजारीबाग दो छात्राएं हैं जो क्रमश: करिश्मा कुमारी (Karishma kumar) और सृष्टि सौम्या (Shristi saumya) हैं जिन्हें 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version