जाको राखे साईयां…जब बारिश में पेड़ गिरा और बाल-बाल बचे दो डेलिवरी ब्वॉय

Jako Rakhe Saiyan : Twitter पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के कारण एक पेड़ गिर जाता है. इत्तफाक से उसके बगल में ही एक डेलिवरी ब्यॉय अपना वाहन पार्क कर रहा था और उसे गिरने के चंद सेकंड पहले ही वह फुटपाथ की तरफ बढ़ा था. रोड पर और भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2024 2:46 PM
an image

Jako Rakhe Saiyan : Twitter पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के कारण एक पेड़ गिर जाता है. इत्तफाक से उसके बगल में ही एक डेलिवरी ब्यॉय अपना वाहन पार्क कर रहा था और उसे गिरने के चंद सेकंड पहले ही वह फुटपाथ की तरफ बढ़ा था. रोड पर और भी गाड़ियां पार्क हैं और ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा है.

करिश्मा तब हुआ जब उस डेलिवरी ब्वॉय के ठीक बगल में उसका एक और साथी भी अपना स्कूटर पार्क कर वहीं खड़ा था. पेड़ गिरा लेकिन वह भी बच गया. क्योंकि वह पेड़ की दो शाखों के बीच में आ गया था. इससे वह भी बाल-बाल बच गया. हालांकि उसके स्कूटर को नुकसान पहुंचा है. यह नजारा देखकर वह खुद और आसपास के राहगीर सहम गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version