सरकार में इन मंत्रालयों पर जदयू की नजर, मंत्री की रेस में ये चेहरे हैं आगे

सरकार गठन के साथ ही सबकी नजरें मंत्रालयों पर है. आखिर जदयू किस मंत्रालय की मांग करेगा. इसे लेकर कुछ मंत्रयलयों के नाम की चर्चा हो रही है.

By Raj Lakshmi | June 7, 2024 12:34 PM
an image

लोकसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए को बहुमत मिला है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेते नजर आयेंगे. आज की संसदीय दल की बैठक में इसपर मुहर लग चुकी है. लेकिन पहली बार ऐसा है कि जब भाजपा को पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने दम पर बहुमत नहीं मिली हो. ऐसे में इस स्थिति में गठबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. लेकिन एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर आसानी से सरकार बनने जा रही है. वहीं इस सरकार में जदयू की अहम भूमिका इसबार होगी. सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. ऐसे में इस बीच चर्चा तेज है नीतीश कुमार किन मंत्रालयों की मांग कर सकते हैं. जदयू नेताओं की माने तो नीतीश कुमार रेलवे, ग्रामीण विकास, कृषि, जल संसाधन और भारी उद्योग जैसे विभागों की मांग केंद्र से कर सकते है. हालांकि जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह साफ कह दिया है कि जदयू की ओर से इस चीज को लेकर कोई डिमांड नहीं रखी गइ है. ये पीएम मोदी का विशेषाधिकार है. वही तय करेंगे. दय बीच कई नामों की चर्चा भी तेज है. माना जा रहा है कि पहली बार चुनकर आए सांसदों को ही नीतीश कुमार विभागों की जिम्मेदारी देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version