Jharkhand : मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर नाराज हुए चंद्रप्रकाश चौधरी

मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर आजसू से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कहा गया था कि गठबंधन में सभी को बराबर की हिस्सेदारी मिलेगी.

By Raj Lakshmi | June 11, 2024 11:52 AM
an image

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव जीत कर सांसद बने चंद्रप्रकाश चौधरी इन दिनों नाराज चल रहे हैं. वह आजसू के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने हैं. लेकिन मोदी कैबिनेट में उन्हें जगह नहीं दी गइ है. ऐसे में अब चंद्र प्रकाश चौधरी का कहना है कि एनडीए के घटक दलों की बैठक में सभी को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही गयी थी, लेकिन मंत्रिमंडल में आजसू पार्टी को दरकिनार कर दिया गया. वह कहते हैं कि गठबंधन धर्म के तहत सभी दल को सम्मान मिलना चाहिए और पार्टी स्तर पर हम सभी इस मामले पर विचार कर आगे की रणनीति तय करेंगे. वह कहते हैं कि मुझे लगातार अपने शुभ चिंतकों के फोन आ रहे हैं. वह मुझसे जानना चाह रहे हैं कि मीडिया में अंत तक आपका नाम चलता रहा, फिर आपके नाम को कैसे ड्रॉप किया गया. हालांकि इस मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version