खूंटी : घर में आये मेहमान ने कुल्हाड़ी से की तीन परिवार वालों की हत्या

झारखंड के खूंटी जिले में भंडरा चांडीडीह में रविवार की रात एक घर मे तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी. मृतकों में वितना मुंडा (65 वर्ष), उनके बेटे सुड़ा मुंडा(25 वर्ष) और विकास महतो शामिल है. आरोपी हेमंत पूर्ति मृतक वितना का रिश्तेदार ही है। परिजनों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नही थी.

By PankajKumar Pathak | August 23, 2022 6:45 AM
an image

झारखंड के खूंटी जिले में भंडरा चांडीडीह में रविवार की रात एक घर मे तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी. मृतकों में वितना मुंडा (65 वर्ष), उनके बेटे सुड़ा मुंडा(25 वर्ष) और विकास महतो शामिल है.

आरोपी हेमंत पूर्ति मृतक वितना का रिश्तेदार ही है. परिजनों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। घटना के संबंध में वितना मुंडा के बेटे सोमा मुंडा ने बताया कि आरोपी गंजगाँव निवासी है. वह शुक्रवार को ही मेहमानी के लिए गांव आया हुआ था।रविवार की रात सभी खाना खाकर सो गए थे

आरोपी अलग कमरे में सोया हुआ था. वहीं वितना, सुड़ा और विकास एक कमरे में सोए थे. रात में हेमन्त ने कुदाल से तीनों पर वार कर हत्या कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने पकड़ लिया. यह हत्या किस वजह से हुई इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है.

हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम है, परिजनो ने आरोपी को सुबह पुलिस के हवाले कर दिया. शवों को पलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी से इस संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version