रघुवर दास ने हेमंत सोरेन और ईडी मामले में क्या कहा, देखें VIDEO

झारखंड की राजधानी रांची में जहां झारखंड के मुख्यमंत्री बैठते हैं, वहां पर जमीन कारोबारी की लगातार हत्या हो रही है. धनबाद में आये दिन गोली बम चल रहे हैं. अवैध कोयला खनन को लेकर अभी जो हो रहा है, उसके जिम्मेदार रघुवर दास नहीं है, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.

By Jaya Bharti | September 16, 2023 12:21 PM
feature

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की माताजी के निधन की सूचना पाकर वह उनके आवास पहुंचे. जहां उन्होंने की विधायक की माताजी के तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार वालों को सांत्वना दी. जाते समय पत्रकारों ने रघुवर दास से हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर में नहीं पेश होने के संबंध में सवाल पूछा. इस पर रघुवर दास ने इसका जवाब देते हुए कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका. उन्होंने यह कहा कि मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं और कोई भी एजेंसी आम जनता हो चाहे संवैधानिक पद पर बैठा अगर उसको पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो उसे जाना चाहिए. वह नहीं जा रहे हैं तो साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं वे घोटाले में शामिल हैं. धनबाद की विधि व्यवस्था से जुड़े सवाल पर रघुवर दास ने कहा कि इसमें साफ तौर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिम्मेवार हैं. झारखंड की राजधानी रांची में जहां झारखंड के मुख्यमंत्री बैठते हैं, वहां पर जमीन कारोबारी की लगातार हत्या हो रही है. धनबाद में आये दिन गोली बम चल रहे हैं. अवैध कोयला खनन को लेकर अभी जो हो रहा है, उसके जिम्मेदार रघुवर दास नहीं है, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं, जिन्होंने नारा दिया था अबुआ राज्य जल जंगल जमीन हमारी प्रकृति है. आज उसी को लूटा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version