VIDEO: कभी शेविंग के नहीं थे पैसे, आज नीतीश की वर्ल्ड में बनी पहचान

युवा दिवस को खास बनाने के लिए हमारे साथ झारखंड के ऐसे युवा जुड़े जिनका नाम है नीतीश कुमार साहू. नीतीश झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले है। इन्होंने कई परेशानियों के साथ अपने काम को पूरी ईमानदारी और सच्चाई से किया और आज नीतीश झारखंड के एक सफल ब्लॉगर हैं।

By Mahima Singh | January 12, 2024 4:39 PM
an image

युवा दिवस को खास बनाने के लिए हमारे साथ झारखंड के ऐसे युवा जुड़े जिनका नाम है नीतीश कुमार साहू. नीतीश झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले है। इन्होंने कई परेशानियों के साथ अपने काम को पूरी ईमानदारी और सच्चाई से किया और आज नीतीश झारखंड के एक सफल ब्लॉगर हैं। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से झारखंड के फेमस फूड से लेकर यहां के कल्चर इत्यादि को भी देश, विदेश तक पहुंचा रहे हैं। वहीं नीतीश बताते हैं, जब मैं कॉलेज में था तभी मेरे पिताजी का भी देहांत हो गया. उनकी दोनों किडनी फेल थी और वह डायलिसिस पर थे. यह समय हमारे लिए बहुत कठिन था. जिससे कठिन समय और कठिन हो गया. उन्होनें बताया कि हमें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन भी मिल चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version