VIDEO: पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के गांव आ रहे पीएम मोदी, देखें कैसी हैं तैयारियां

बिरसा मुंडा के वंशज पीएम की इस यात्रा से उत्साहित हैं. वे भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि वे ऐसी शख्सीयत के वंशज हैं, जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. पीएम के खूंटी दौरे के लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.

By Jaya Bharti | November 10, 2023 1:58 PM
feature

जनजातीय गौरव दिवस (15 नवंबर) को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के गांव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. पीएम मोदी के उलिहातु की प्रस्तावित यात्रा से खूंटी के आदिवासी समाज के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बिरसा मुंडा के वंशज भी पीएम की इस यात्रा से उत्साहित हैं. वे भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि वे ऐसी शख्सीयत के वंशज हैं, जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इसके पहले यानी वर्ष 2022 में बिरसा मुंडा की जयंती पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू धरती आबा को श्रद्धांजलि देने के लिए आईं थीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिरसा के वंशजों से मुलाकात की थी. काफी देर तक द्रौपदी मुर्मू ने बिरसा के वंशजों की बहुओं से बातचीत की. उन्होंने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे भगवान बिरसा मुंडा के परिवार की सदस्य हैं. भगवान बिरसा मुंडा ने ऐसे काम किये थे कि आज भी लोग उनको याद करते हैं. राष्ट्रपति यहां आईं थीं. अब प्रधानमंत्री जी उनको श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं.

Also Read: PHOTOS: पीएम मोदी बिरसा के वंशजों संग मनाएंगे सोहराय? आदिवासियों को सौगात पर बाबूलाल मरांडी ने कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version