VIDEO: फिल्म स्टार रजनीकांत झारखंड में, रजरप्पा मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

रजनीकांत ने कहा कि रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का बहुत नाम सुना था. इसलिए उनके दर्शन के लिए यहां आए हैं. इससे पहले बुधवार की रात को रजनीकांत ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

By Mithilesh Jha | August 17, 2023 3:52 PM
an image

रजरप्पा (रामगढ़), शंकर पोद्दार : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों झारखंड में हैं. फिल्म ‘जेलर’ के रिलीज होने से पहले रजनीकांत रांची आए हैं. मंगलवार को वह आध्यात्मिक दौरे पर रांची पहुंचे. बुधवार को योगदा में एक घंटे तक ध्यान लगाया. इसके बाद वह रजरप्पा के लिए रवाना हो गये. रजरप्पा मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की. मां छिन्नमस्तिके की पूजा दुलाल पंडा ने करवाई. इस अवसर पर पंडा समाज के लोगों के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में मौजूद पत्रकारों ने भी उनके साथ सेल्फी ली. रजनीकांत ने कहा कि वह झारखंड के आध्यात्मिक दौरे पर योगदा सत्संग आश्रम आए हैं. यह उनका व्यक्तिगत दौरा है. पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रोमोशन के लिए रांची आए हैं, उन्होंने कहा कि नहीं. रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का बहुत नाम सुना था. इसलिए उनके दर्शन के लिए यहां आए हैं. इससे पहले बुधवार की रात को रजनीकांत ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. रजनीकांत के रजरप्पा दौरे का वीडियो आप भी देखें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version