झारखंड में 30- 40 की संख्या में केबल लुटेरों ने की बमबाजी, देखें VIDEO

धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल चापापुर कोलियरी में केबल लुटेरों का आतंक देखने को मिला है. दरअसल, 30- 40 की संख्या में केबल लुटेरों ने शुक्रवार की देर रात बमबाजी कर दिया. इस दौरान कोलियरी आवासीय कॉलोनी में रहने वाले संजीव कुमार कोइरी (26) की मौत हो गई.

By Nutan kumari | October 14, 2023 1:40 PM
an image

कोलियरी में लगातार केबल लूटने की घटना सामने आ रही है. दरअसल, देर रात करीब 30-40 की संख्या में बंदूक, पिस्टल, बम, तलवार से लैस केबल लुटेरों ने निरसा के कोलियरी कार्यालय में बमबाजी कर दी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल, ग्रामीणों ने कोलियरी का काम काज पूर्ण रूप से ठप कर दिया है. कोलियरी आवासीय कॉलोनी में रहने वाले संजीव कुमार कोइरी (26) की मौत हुई है. मृतक माले नेता व इसीएल कर्मी काशीनाथ कोइरी का एक मात्र पुत्र था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version