झारखंड मुक्ति मोर्चा आज यानी 2 फरवरी को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी इसे झारखंड दिवस के रूप में मनाएगी. इस मौके पर राज्य की उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को भव्य मनाने के लिए पूरे शहर को झंडे, बैनर, पोस्टर और पार्टी के पताकों से सजाया गया है. गांधी मैदान में शाम के वक्त शुरू होने वाली इस सभा से पहले एसपी कॉलेज मैदान में पूरे संताल परगना से जुटे नेता-कार्यकर्ता और समर्थक परंपरागत वेशभूषा, तीर-धनुष और नगाड़े के साथ रैली निकालेंगे, जो विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी.
कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन पार्टी का झंडा फहराकर और पार्टी के शहीद और दिवंगत नेताओं को श्रद्धापुष्प अर्पित कर सभा की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन गुरुवार को दुमका पहुंचेंगे. राजमहल सांसद विजय हांसदा, दुमका विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन के अलावा दूसरे जिलों से भी तमाम विधायक, पूर्व विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. गांधी मैदान में इस सभा के लिए भव्य मंच बनाया गया है. इस मंच के शीर्ष पर बड़े आकार का तीर-धनुष जगमगाता हुआ नजर आयेगा.
उसके नीचे पार्टी के तमाम नेताओं की तस्वीर और होर्डिंग पर लगाई गई है. मंच के सामने 44 झंडे लहराये जायेंगे. 45वें झंडे को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा फहराया जायेगा. शहर में सभी प्रमुख मार्ग पर महापुरूषों, अमर शहीदों और पार्टी के दिवंगत नेताओं की याद में तोरण द्वार भी बनवाये गये हैं. झामुमो का यह राजनीतिक आयोजन पिछले दो वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की वजह से बेहद सीमित दायरे में जिलास्तर पर आयोजित हुआ था. इस बार स्थिति सामान्य है. लिहाजा कार्यक्रम काफी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. पार्टी के नेता-कार्यकर्ता इस बार के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट : आनंद जायसवाल
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश