Kangana Ranaut Birthday: गैंगस्टर-फैशन जैसी फिल्मों से बॉलीवुड की क्वीन बनीं कंगना रनौत

Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है. उन्होंने 17 साल की उम्र में 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया. बाद में क्वीन, पंगा, फैशन, गैंगस्टर जैसी फिल्मों से धमाका मचा दिया.

By Ashish Lata | March 23, 2024 9:09 AM
feature

Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं. आज वह अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. जब कंगना रनौत 17 साल की थीं, तब उन्होंने अनुराग बसु की ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक शराबी और परेशान सिमरन की भूमिका निभाई. हालांकि ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक्ट्रेस के पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बने, लेकिन उन्होंने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर एक्टिंग में किस्मत आजमाई और आज वह बॉलीवुड की क्वीन मानी जाती है. उनकी सुपरहिट फिल्मों में क्वीन, पंगा, फैशन, गैंगस्टर शामिल है. कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को एक बिजनेसमैन अमरदीप रनौत और एक स्कूल टीचर आशा रनौत के घर हुआ था. कंगना की प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में हुई.

Also Read- Kangana Ranaut Birthday: इस फिल्म ने कंगना रनौत को बनाया बॉलीवुड की क्वीन, अभिनेत्री के बारे में ये बातें शायद की जानते होंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version