Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर पूजा की थाली और सोलह श्रृंगार का खास महत्व, देखिए VIDEO

Karwa Chauth 2020 Latest News: सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ. कोरोना संकट तो जरूर है, करवा चौथ को लेकर उत्साह भी बरकरार है. सुहागिनों की खूबसूरती सोलह श्रृंगार के बिना अधूरी है. उसी तरह करवा चौथ पर सजायी जाने वाली पूजा की थाली का विशेष महत्व है. पूजा की थाली श्रद्धा और भक्तिभाव से सजाने का प्रचलन है. इसी थाली से करवा चौथ के दौरान पूजा की जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 3:07 PM
feature

Karwa Chauth 2020 Latest News: सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ. कोरोना संकट तो जरूर है, करवा चौथ को लेकर उत्साह भी बरकरार है. सुहागिनों की खूबसूरती सोलह श्रृंगार के बिना अधूरी है. उसी तरह करवा चौथ पर सजायी जाने वाली पूजा की थाली का विशेष महत्व है. पूजा की थाली श्रद्धा और भक्तिभाव से सजाने का प्रचलन है. इसी थाली से करवा चौथ के दौरान पूजा की जाती है. माना जाता है करवा चौथ के व्रत में पूजा की थाली पूर्ण होने पर व्रत का उचित लाभ मिलता है. मान्यता है करवा चौथ का व्रत विधि-विधान से करना चाहिए. यही कारण है कि करवा चौथ के व्रत को बेहद कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस दिन सुहागिन जल और अन्न ग्रहण किए बिना व्रत करती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version