KBC 15: ईशान किशन ने अमिताभ बच्चन से पूछ दिया ऐसा सवाल… बिग बी बोले- मैं दोनों हाथों से…

ईशान ने अमिताभ बच्चन से पूछा, "सर आप लेफ्ट राइट हैं? मैं आपको और सचिन सर को देखता था, मैंने यह सोचकर बाएं हाथ से लिखने की भी कोशिश की कि सभी फेमस हस्तियां लेफ्टी थीं." इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, ''मैं लेफ्टी हूं, थोड़ा हमारा थोड़ा थोड़ा खिस्का हुआ है, मैं लेफ्ट और राइट दोनों से लिख सकता हूं.''

By Ashish Lata | December 27, 2023 1:10 PM
an image

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अक्सर बिग बी को प्रतियोगियों संग जमकर मस्ती करते देखा जाता है. बिग बी उनसे उनकी स्ट्रगल लाइफ के बारे में भी पूछते हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और ईशान किशन गेस्ट के रूप में पहुंचे. इस दौरान ईशान ने बिग बी से कई मजेदार सवाल पूछे. कुछ और सवालों के जवाब देने के बाद स्मृति ने बिग बी से फिर पूछा, “भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से किसे जाना जाता है?” अमिताभ बच्चन कहते हैं. “मैं उसे जानता हूं, वह बाएं हाथ से खेलता है और वह सलामी बल्लेबाज है, उनका नाम शिखर धवन है. बहुत जोर से मरते हैं, जब वह कैच लेता है तो गर्व से अपने पैर पर हाथ मारता है.” इशान ने फिर एक किस्सा शेयर किया, “जब मैंने क्रिकेट में उच्च स्तर पर खेलना शुरू किया, तो मेरे दोस्त और साथी क्रिकेटर मुझे सुशी खिलाने के लिए ले गए और उन्होंने मुझे इसे मसालों के साथ खाने के लिए कहा. उन्होंने मुझे ‘पुदीने की चटनी’ के साथ खाने को कहा और मैंने इसका एक बड़ा टुकड़ा ले लिया.” मेरा पूरा चेहरा जल रहा था. फिर मैंने अन्य चार खिलाड़ियों के साथ यही मजाक किया.” ईशान ने फिर पूछा, “सर आप भी लेफ्ट राइट हैं? मैं आपको और सचिन सर को देखता था, मैंने यह सोचकर बाएं हाथ से लिखने की भी कोशिश की कि सभी फेमस हस्तियां लेफ्टी थीं.” इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, ”मैं लेफ्टी हूं, थोड़ा हमारा थोड़ा थोड़ा खिस्का हुआ है, मैं लेफ्ट और राइट दोनों से लिख सकता हूं.”

Also Read: KBC 15: अमिताभ बच्चन से ईशान किशन ने पूछ दिया ऐसा सवाल… बिग बी बोले- मैं दोनों हाथों से…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version