गाजीपुर बॉर्डर पर टूटे टिकैत, क्या खत्म होगा किसान आंदोलन

दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए प्रशासन अब सख्त हो गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आंदोलन कर रहे किसानों को वहां से हटने के लिए अल्टीमेटम जारी किया है. गाजियाबाद डीएम ने इसके लिए आदेश जारी कर प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने करने के लिए कहा है. इसके बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल बढ़ गयी है. किसानों के टेंट वहां से हटाये जा रहे हैं. इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने रोते हुए कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं होंगे तो वो आत्महत्या कर लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2021 10:38 PM
an image

दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए प्रशासन अब सख्त हो गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आंदोलन कर रहे किसानों को वहां से हटने के लिए अल्टीमेटम जारी किया है. गाजियाबाद डीएम ने इसके लिए आदेश जारी कर प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने करने के लिए कहा है. इसके बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल बढ़ गयी है. किसानों के टेंट वहां से हटाये जा रहे हैं. इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने रोते हुए कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं होंगे तो वो आत्महत्या कर लेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version