आईपीएल 2024 के खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है. इस खिताब के लिए केकेआर को एक दशक का इंतजार करना पड़ा. इससे पहले 2014 में केकेआर ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. फाइनल के खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए srh ने kkr को 113 रनों का टारगेट दिया था. जिसे केकेआर ने 10.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. इससे पहले पूरे सीजन के सनराइजर्स हैदराबाद को विशाल स्कोर खड़ा करने के लिए जाना जाता था. आईपीएल सीजन में सनराइजर्स ने अबतक सबसे बड़ा स्कोर तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे. लेकिन फाइनल मैच में खराब शुरूआत के बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला. एक के बाद एक गिरते विकेट के कारण टीम फाइनल मुकाबले में एक सम्मानजनक स्कोर भी नहीं बना सकी. और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गयी. जवाब में कोलकत्ता ने जोरदार शुरूआत करते हुए लक्ष्य को 10वें ओवर में ही पूरा कर लिया.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश