जानें होलिका दहन की तिथि, पूजा के शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी मान्यताओं और कथाओं के बारे में

रंगों का त्योहार होली इस बार 29 मार्च 2021 को है. होली के एक दिन पहले शाम में होलिका का सांकेतिक तौर पर दहन किया जाता है. होली से पहले होलिका दहन का अलग ही महत्व है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि होलिका दहन, होली त्योहार का पहला दिन होता है जो फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. जिसके बाद होली खेलने की परंपरा है.

By Contributor | March 28, 2021 5:15 AM
an image

रंगों का त्योहार होली इस बार 29 मार्च 2021 को है. होली के एक दिन पहले शाम में होलिका का सांकेतिक तौर पर दहन किया जाता है. होली से पहले होलिका दहन का अलग ही महत्व है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि होलिका दहन, होली त्योहार का पहला दिन होता है जो फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. जिसके बाद होली खेलने की परंपरा है. इस बार होलिका दहन यानि छोटी होली 28 मार्च को होगा. तो आइए जानते है . कहा जाता है कि होलिका दहन के दिन शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा नहीं करने से पूजा का फल नहीं मिलता. तो आइए जानते हैं. कि इस बार होलिका दहन की पूजा कब और किस मुहुूर्त करना शुभ होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version