VIDEO: आसनसोल की जनता से ऐसे जुड़ेंगे बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा, जानें कौन सी नयी पहल की

शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ना अब आसान हो गया है. आसनसोल के लोकसभा सांसद ने आसनसोल केराहा लेन स्थित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्टी कार्यालय में एक वेबसाइट लांच की. इस साइट के जरिये श्री सिन्हा लोगों को बतायेंगे कि अब तक उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में क्या-क्या काम किया है.

By Mithilesh Jha | August 5, 2023 8:29 PM
an image

बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ना अब आसान हो गया है. इसकी राह खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने आसान कर दी है. आसनसोल के लोकसभा सांसद ने आसनसोल केराहा लेन स्थित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्टी कार्यालय में एक वेबसाइट लांच की. इस साइट के जरिये श्री सिन्हा लोगों को बतायेंगे कि अब तक उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में क्या-क्या काम किया है. इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी सहित टीम से जुड़े तमाम नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस अवसर पर नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि सांसद के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा ने अब तक क्या उपलब्धियां हासिल की हैं, इसके बारे में जानकारी देने के लिए इस वेबसाइट को लांच किया गया है. इस वेबसाइट के जरिये शत्रुघ्न सिन्हा के आने वाले कार्यों एवं कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के जरिये लोगों को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जुड़ने और टीएमसी सांसद को यहां के लोगों के साथ जुड़ने का अच्छा प्लेटफॉर्म मिल जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version