Fact Check: PM Modi के शपथ ग्रहण में दिखे तेंदुए का क्या है सच? दिल्ली पुलिस का आया बयान
Narendra Modi Oath Ceremony: वायरल वीडियो में एक जानवर को पीछे की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद कई लोगों ने इसे तेंदुआ होने का दावा किया है.
By Vikash Kumar Upadhyay | June 10, 2024 2:48 PM
Narendra Modi Oath Ceremony: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक तेंदुए को टहलते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Allegedly a Leopard 🐆 was seen strolling back in the Rashtrapati Bhavan after MP Durga Das finished the paperwork and woke up from the chair .
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा है कि यह घटना तब हुई जब मध्य प्रदेश के सांसद दुर्गा दास उइके मंच पर आधिकारिक प्रक्रियाओं को अंजाम दे रहे थे. वायरल क्लिप में मंत्री दुर्गा दास द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई देते समय एक जानवर को पीछे की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, इस वायरल वीडियो क्लिप को देखने के बाद कई लोगों ने इसे तेंदुआ होने का दावा किया है, जबकि कुछ ने कहा कि यह एक पालतू जानवर है. हालांकि, इस मामले में दिल्ली पुलिस की आधिकारिक बयान सामने आया है. कैमरे में कैद हुआ जानवर एक हाउस कैट बताया गया है.
Some media channels and social media handles are showing an animal image captured during the live telecast of the oath-taking ceremony held at the Rashtrapati Bhavan yesterday, claiming it to be a wild animal. These facts are not true, the animal captured on camera is a common… pic.twitter.com/lelvJfBwXd