Loksabha Election Result 2024: देश के लिए आज खास दिन है. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की मतगणना का शुरुआती रूझान सामने आ चुका है…सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद आज (4 जून) वो दिन आ गया, जब अगले पांच सालों के लिए सरकार तय होगी. अब तक की रूझानों की बात करें तो एनडीए 296 सीट पर आगे दिख रही है, जिसमें बीजेपी 241 सीटों पर आगे हैं. इंडिया गठबंधन की बात करें तो अब तक के चुनावी रूझान के अनुसार 226 सीटों पर आगे है जिनमें से 94 सीटें कांग्रेस की है. 51 हॉट सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट, कंगना रनौत की उम्मीदवारी वाली मंडी सीट, हेमा मालिनी की उम्मीदवारी वाली मथुरा सीट, अरुण गोविल की उम्मीदवारी वाली मेरठ सीट और शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी वाली आसनसोल सीट भी शामिल हैं. देश की 543 सीटों पर चुनावी नतीजों का ऐलान हो रहा है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों का नतीजा रविवार 2 जून को आ गया था. चुनावी विश्लेषण की बात करें तो इस चुनाव में सपा का परफॉर्मेंस काफी बेहतर होता दिख रहा है. झारखंड की बात करें तो अबतक बीजेपी 7 सीटों पर, 1 सीट पर आजसू, 4 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर आगे दिख रही है. गाण्डेय उपचुनाव सीट पर हुए उपचुनाव में जेएमएम पिछड़ते जा रही है. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन यहां हुए उपचुनाव में उम्मीदवार हैं. इस सीट से फिलहाल के रुझान की बात करें तो इस सीट से बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा आगे चल रहे हैं. दोपहर साढ़े बारह बजे तक के आंकड़े के मुताबिक दिलीप कुमार वर्मा 1939 वोटों से आगे चल रहे हैं. कल्पना सोरेन फिलहाल 1939 सीटों से पीछे चल रही हैं.
Also read: LokSabha Election Results: चुनावी नतीजों पर सोशल मीडिया में क्या चकल्लस है?
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश