लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है. रुझान भी आने लगे हैं. झारखंड में एनडीए को 8 सीट पर बढ़त मिल चुकी है, जबकि 6 सीट पर इंडिया आगे चल रहा है. बिहार में 31 सीट पर एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि 7 सीट पर इंडिया के उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है. बिहार, झारखंड की सभी 54 (बिहार की 40 और झारखंड की 14) सीटों के साथदेश की 543 सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल वोट की गिनती की गई. इसके बाद ईवीएम से पड़े वोटों की गिनती हुई. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री सह गया एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी गया संसदीय क्षेत्र से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अपनी बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि गया के विकास को लेकर शुरू से ही मन में कई योजनाओं का ख्याल है, गया के गांधी मैदान का सौंदर्यकरण कर सुंदर पार्क बनाया जाएगा, वहीं बोधगया को आगरा की तरह वर्ल्ड हेरिटेज के अनुरूप डेवलपमेंट कर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेंगे. बिहार और झारखंड की 54 लोकसभा सीटों पर किस पार्टी के किस उम्मीदवार को बढ़त मिली और कौन पिछड़ गया. मतगणना के रुझान से लेकर लोकसभा की एक-एक सीट का अपडेट हम दे रहे हैं आपको सबसे पहले. इसलिए लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) साथ…
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश