हजारीबाग से अलग होकर पहली बार कोडरमा सीट 1977 में अस्तित्व में आया. कोडरमा लोकसभा में कुल 6 विधानसभा है. जिसमें 3 सीटों पर बीजेपी के विधायक, 1 पर निर्दलीय, एक सीट माले के खाते में तो 1 पर जेएमएम का कब्जा था. हालांकि गांडेय सीट पर डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह सीट अभी खाली है. अपने माइके के लिए प्रसिद्ध कोडरमा में कुल वोटरों की संख्या 12,09,541 है. देश के पहले सैनिक स्कूल की स्थापना भी कोडरमा में ही हुइ थी.
अगर इस लोकसभा सीट के राजनीतिक इतिहास पर एक नजर डाले तो पहली समझ में ये बीजेपी की पारंपरिक सीट लगेगी. 1977 से अबतक इस सीट पर बीजेपी ने 6 बार जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस ने दो बार और जेवीएम ने एक बार यह सीट जीती है. झारखंड के तमाम हाई प्रोफाइल सीट में एक कोडरमा भी आता है. वजह है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी. वह 2004 में बीजेपी, 2006 के उपचुनाव में निर्दलीय और 2009 में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर लगातार तीन बार सांसद चुने गए. लेकिन 2019 के आम चुनाव में उन्हें बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. तीन बार के सांसद और झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बीजेपी सांसद ने 4,55,600 वोटों से हराया था. हालांकि अब जेवीएम का विलय भाजपा में कर दिया गया है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश