राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 46वां लीग मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने सामने होंगी.लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लगातार तीन मुकाबले हारने के साथ आज जीत की तलाश में उतरेगी. उसके सामने टीम माही को हराने की चुनौती है. इस बीच केएल राहुल का चोटिल होना भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये नुकसानदेह साबित हो सकता है. उधर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी यह मुकाबला खास है. पिछले दो मुकाबलों में उसे भी राजस्थान और पंजाब के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम धोनी यहां पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें