Monthly Rashifal July 2024: जुलाई माह कि हुई शुरूआत, जानें मेष से मीन तक के लिए कैसा बीतेगा ये महीना

Monthly Rashifal July 2024: ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से जानें मेष से लेकर मीन राशि तक के लिए कैसा रहने वाला है जुलाई 2024 का महीना

By Shaurya Punj | July 2, 2024 12:30 PM
feature

Monthly Rashifal July 2024: जुलाई 2024 कि शुरूआत हो चुकी है. इस माह में कई सारे व्रत त्योहार आने वाले हैं जेैसे योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, आषाढ़ अमावस्या, आषाढ़ नवरात्रि, जगन्नाथ रथयात्रा, चातुर्मास, देवशयनी एकादशी और सावन से होने वाली है. साथ ही इस माह कई तरह से ग्रह गोचर भी होंगे, जैसे शुक्र के कर्क राशि में आने से बुध के साथ युति हो रही है. बुध कर्क राशि में और माह के अंत में शुक्र भी इसी राशि में आ जाएंगे. इस महीने शुक्र, मंगल, सूर्य, बुध और अंत में शुक्र एक बार फिर से राशि परिवर्तन करेंगे. इससे राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. यहां देखें जुलाई माह का मेष से लेकर मीन राशि का मासिक राशिफल, जानें किन राशियों के लिए माह रहेगा अच्छा और किन राशियों के जातकों को उठानी पड़ेगी परेशानी. आइए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा जुलाई माह…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version