झारखंड: ‘स्माइली फेस’ के साथ घर पहुंचे प्रवासी मजदूर

हैदराबाद के लिंगमपल्ली से चलकर स्पेशल ट्रेन शनिवार देर रात सुबह झारखंड की राजधानी रांची पहुंची. इस ट्रेन में सूबे के 1200 मजदूर थे. ये सभी मजदूर लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गये थे.

By SurajKumar Thakur | May 2, 2020 5:19 PM
an image

हैदराबाद के लिंगमपल्ली से चलकर स्पेशल ट्रेन शनिवार देर रात सुबह झारखंड की राजधानी रांची पहुंची. इस ट्रेन में सूबे के 1200 मजदूर थे. ये सभी मजदूर लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गये थे. राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इन मजदूरों को लाने के लिये स्पेशल ट्रेन चलाने की परमिशन दी थी.

शनिवार को देर रात जैसे ही ट्रेन रांची स्टेशन पहुंची. मजदूरों का स्वागत फूल और गुलदस्तों के साथ किया गया. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुये ट्रेन से उतारा गया. सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. सबको मास्क दिया गया. खाना दिया गया. फिर बसों के जरिये मजदूरों को उनके जिलों तक पहुंचाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version