Modi 3.0 Cabinet: मोदी कैबिनेट में इन पुराने चेहरों की हो सकती है वापसी!

नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट में नए चेहरों पर चर्चा तेज हो गइ है. इस बीच खबर है कि कुछ पुराने चेहरें इस कैबिनेट का हिस्सा रहेंगे.

By Raj Lakshmi | June 9, 2024 2:09 PM
an image

नरेंद्र मोदी तीसरी बार आज राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे. तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले मोदी दूसरे राजनेता होंगे. इससे पहले जवाहरलाल नेहरू ऐसा करने वाले पहले राजनेता बन चुके हैं. वह आज 7:15 में पीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, चर्चा तेज है कि उनके साथ कुछ पुराने चेहरे रिपीट होंगे. मोदी 3.0 मंत्रीमंडल में राजनाथ सिंह, अमित शाह का शामिल होना तय माना जा रहा है. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहरलाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल भी सरकार में शामिल होने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है और अटकलें ही लगाई जा रही हैं. इस बीच टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बीच टीडीपी के कोटे के मंत्रियों के नाम सामने आ गए हैं. टीडीपी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version