Video : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए तैयार है मोरहाबादी, फुल ड्रेस रिहर्सल में ऐसा रहा नजारा

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए मंगलवार फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

By Raj Lakshmi | January 24, 2023 4:13 PM
feature

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए मंगलवार फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस दौरान रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधिक्षक किशोर कौशल मौजूद रहें. उनकी देखरेख में ही फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दुहराया गया. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट सलामी ली. परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिये गये.

आला अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा भी लिया गया एवं बेहतर व्यवस्था हेतु उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग भी हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभायें, ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य का निर्वहन करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version