टेनिस में MS Dhoni के जोड़ीदार सुमित ने किया खुलासा, माही के बारे में कह दी बड़ी बात

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में एक जाना माना नाम है. धोनी टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान में से एक हैं. उन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े ट्रॉफी भारत के लिए जीते हैं. धोनी को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और टेनिस से भी प्यार है. हाल ही रांची के जेएससीए स्टेडियम में धोनी टेनिस खेलते दिखे.

By AmleshNandan Sinha | November 11, 2022 7:43 PM
an image

क्रिकेट के मैदान पर कमाल दिखाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अब टेनिस कोर्ट में अपना कमाल दिखा रहे हैं. धोनी ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित झारखंड टेनिस चैंपियनशिप डबल्स का खिताब जीत लिया है. माही के जोड़ीदार सुमित कुमार बजाज थे. सुमित धोनी के बारे में बात करते नहीं थकते. उन्होंने कहा कि माही सर को बाइक और फिटनेस के बारे में बात करना काफी अच्छा लगता है. जब भी माही से बात करते हैं तो वे बाइक्स के बारे में बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि माही का फिटनेस इतना लाजवाब है कि उम्र उनके लिए केवल एक संख्या है. सुमित ने माही को उस समय टेनिस खेलते देखा था जब उनका टीम इंडिया के चयन हुआ था. वे माही के साथ कई टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version