Home Badi Khabar VIDEO: झारखंड के चतरा में नक्सलियों की फायरिंग से दहशत, CRPF के जवानों ने की छापेमारी

VIDEO: झारखंड के चतरा में नक्सलियों की फायरिंग से दहशत, CRPF के जवानों ने की छापेमारी

0
VIDEO: झारखंड के चतरा में नक्सलियों की फायरिंग से दहशत, CRPF के जवानों ने की छापेमारी

झारखंड के चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि करिलगढ़वा गांव में सड़क निर्माण कराया जा रहा है. लेवी लेने के लिए शुक्रवार को दिनदहाड़े नक्सलियों ने वहां पहुंचकर धावा बोल दिया और हवाई फायरिंग की. इससे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर सकते में आ गए और काम छोड़कर चले गए. इसकी सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और छापेमारी में जुट गए. जानकारी के अनुसार करीब 10 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली हथियारों से लैश होकर पहुंचे थे. ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह ने लेवी की मांग या नक्सली धमकी से इनकार किया है. लंबे समय के बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों व मिक्सचर मशीन के टायर में गोली मारकर काम बंद करा दिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब चार करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क का निर्माण जय मां अम्बे कंट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, थाना प्रभारी कौसल कुमार सिंह व सीआरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. साथ ही आसपास के जंगलों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version