न्यूज़ अलर्ट: बर्मा में मोदी की अहम मुलाकातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बर्मा की यात्रा के दौरान आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको जोकोवी विडोडो से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. ... मोदी आसियान की बैठक में भी हिस्सा लेंगे लेकिन इस दौरान उनकी कुछ द्विपक्षीय मुलाक़ातें तय हैं. नरेंद्र मोदी की मुलाकात चीन के प्रधानमंत्री लि केचियांग से भी गुरुवार को ही होनी है. ईस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 10:12 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बर्मा की यात्रा के दौरान आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको जोकोवी विडोडो से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

मोदी आसियान की बैठक में भी हिस्सा लेंगे लेकिन इस दौरान उनकी कुछ द्विपक्षीय मुलाक़ातें तय हैं.

नरेंद्र मोदी की मुलाकात चीन के प्रधानमंत्री लि केचियांग से भी गुरुवार को ही होनी है.

ईस्ट एशिया सम्मेलन के दौरान ही ये मुलाकात होगी. केचियांग पहले नेता थे, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को शपथ लेने के बाद फोन किया था और दोनों के बीच तीस मिनट की बातचीत हुई थी. केचियांग ने एनडीए सरकार के साथ मज़बूत रिश्तों की वकालत की थी.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नसबंदी के दौरान 15 महिलाओं की मौत के बाद नाराज़गी और गुस्से का माहौल है.

जहां कई अधिकारियों को निलंबित किया गया है वहीं और कार्रवाई की मांगें तेज़ हो गई हैं. मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर सरकार को नोटिस भी भेजे हैं.

आज दिन में भी इस मामले पर आगे कार्रवाईयां होनी है जिन पर रहेगी हमारी नज़र.

महाराष्ट्र की राजनीति

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है लेकिन विश्वास मत को लेकर विवाद जारी है.

बुधवार को विश्वास मत हासिल करने के दौरान काफी हंगामा हुआ जिसके बाद हुई धक्का-मुक्की में राज्यपाल को चोटें आई हैं.

इतना ही नहीं कांग्रेस के पांच विधायकों को निलंबित भी कर दिया गया है. इस मामले में आगे के घटनाक्रम पर भी रहेगी बीबीसी हिंदी की नज़र.

भारत श्रीलंका मैच

भारत और श्रीलंका के बीच चौथा वनडे मैच कोलकाता में आज दोपहर में खेला जाएगा.

पांच मैचों की सिरीज़ में भारत पहले ही 3-0 से आगे है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version