चीनः 22 ‘बेकाबू’ इमामों को जेल

(चीन के शिनजियांग प्रांत की फ़ाइल फ़ोटो) ... चीन के पश्चिमी शिंगजियांग में 22 लोगों को ‘बेकाबू इमाम’ बताते हुए जेल की सज़ा दी गई है. चीन सरकार के अनुसार ये लोग ग़ैर-कानूनी रूप से प्रवचन दे रहे थे. इन सभी को पाँच से 16 साल तक की सज़ा दी गई है. इन सभी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 10:12 AM

(चीन के शिनजियांग प्रांत की फ़ाइल फ़ोटो)

चीन के पश्चिमी शिंगजियांग में 22 लोगों को ‘बेकाबू इमाम’ बताते हुए जेल की सज़ा दी गई है. चीन सरकार के अनुसार ये लोग ग़ैर-कानूनी रूप से प्रवचन दे रहे थे.

इन सभी को पाँच से 16 साल तक की सज़ा दी गई है. इन सभी को सामूहिक तौर पर सज़ा देने के लिए रैली में सज़ा सुनाई गई. इन सभी पर कानून की अवज्ञा करने के लिए नस्ली द्वेष और अंधविश्वा फैलाने का भी आरोप लगाया गया.

चीन में इस इलाक़े में कथित इस्लामी चरमपंथ को दबने का प्रयास कर रहा है. हाल में इलाक़े में हुए हमलों के लिए वीगर कबीले के लोगों पर आरोप लगाया गया था.

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐसे ही एक समूह, पूर्वी तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट को चरमपंथी संगठन बताया था.

उन्होंने कहा था कि ऐसे समूहों को सीमावर्ती में सुरक्षित क्षेत्र बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version