बीसीसीआइ अध्यक्ष पद पर बहाली के लिये श्रीनिवासन न्यायालय की शरण में
नयी दिल्ली : बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद पर फिर से बहाली को लेकर कोर्ट की शरण में पहुंच गये हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर फिर से बहाल किया जाये.... श्रीनिवासन ने न्यायालय में दाखिल अपनी अर्जी में दावा किया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 12:05 AM
नयी दिल्ली : बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद पर फिर से बहाली को लेकर कोर्ट की शरण में पहुंच गये हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर फिर से बहाल किया जाये.
श्रीनिवासन ने न्यायालय में दाखिल अपनी अर्जी में दावा किया है कि आईपीएल-6 प्रकरण में न्यायमूर्ति मुकल मुद्गल समिति की रिपोर्ट में उनके खिलाफ आपत्तिजनक कुछ नहीं है. इसी के साथ, इंडिया सीमेन्ट्स ने भी न्यायालय से कंपनी के खिलाफ ऐसा कोई भी प्रतिकूल आदेश नहीं देने का अनुरोध किया है जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी रद्द होने की नौबत आ जाये. श्रीनिवासन इस कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं.