विधानसभा चुनाव में कैश का जलवा चल रहा है. चुनाव महंगे हुए हैं. विधानसभा की कई ऐसी सीटें हैं, जहां कैश वार में पुराने और दिग्गज नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. राजनीति में पैसे का पावर लेकर ऐसे नये खिलाड़ी पहुंचे हैं, जिन्होंने चुनाव का रंग बदरंग कर दिया है. जमाने के धाकड़ नेता भी नये खिलाड़ियों के सामने पस्त हो रहे हैं. एक बूथ पर बोली लग रही है. बूथ मैनेज करने के नाम पर पैसे लिये जा रहे हैं. पलामू में एक सीट पर पैसों का जलवा ऐसा चला कि सारे समीकरण बिगड़ गये. पलामू में इस सीट पर एक पार्टी के पुराने नेता पिछले चुनाव में भी हारे थे.
संबंधित खबर
और खबरें

