7 बैडमिंटन खिलाड़ियों को रियो का टिकट

साइना नेहवाल और ज्वाला गट्टा सहित भारत के सात बैडमिंटन खिलाड़ियों ने आधिकारिक तौर पर अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है. ... समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड रैंकिंग जारी होने के बाद इन खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलना पक्का हो गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 9:59 AM

साइना नेहवाल और ज्वाला गट्टा सहित भारत के सात बैडमिंटन खिलाड़ियों ने आधिकारिक तौर पर अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड रैंकिंग जारी होने के बाद इन खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलना पक्का हो गया.

इस रैकिंग का उपयोग पांच स्पर्धाओं में ओलंपिक क्वॉलीफ़ायर्स तय करने के लिए किया गया.

ब्राज़ील के रियो डि जेनेरियो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है.

चार साल पहले लंदन ओलंपिक में पांच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

लंदन ओलंपिक की कांस्य विजेता साइना नेहवाल तीसरी बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जबकि डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दूसरी बार ओलंपिक में शिरकत करेगी.

पुरुष एकल और महिला एकल श्रेणी में पहली बार के श्रीकांत और पीवी सिंधू ने अपनी जगह बनाई है.

पहली बार ओलंपिक में भारत की तरफ़ से दो महिला एकल खिलाड़ी हिस्सा लेंगी.

मेन्स डबल्स के लिए मनु अत्री और बी सुमंत रेड्डी पहली बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version