प.बंगाल: छठे चरण में 25 सीटों पर मतदान

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के छठे और आख़िरी चरण में 25 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. ... मतदान शाम छह बजे तक होगा. छठे चरण में पूर्वी मिदनापुर औऱ कूच बिहार जिलों में हो रहे चुनाव में कुल 170 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में अब तक 294 विधानसभा सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 9:59 AM

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के छठे और आख़िरी चरण में 25 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

मतदान शाम छह बजे तक होगा. छठे चरण में पूर्वी मिदनापुर औऱ कूच बिहार जिलों में हो रहे चुनाव में कुल 170 उम्मीदवार मैदान में हैं.

राज्य में अब तक 294 विधानसभा सीटों में से 269 पर मतदान हो चुका है. चुनाव नतीजों का ऐलान 19 मई को होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को तमिलनाडु में होंगी. वो डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के साथ चेन्नई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

तमिलनाडु में 16 मई को नई विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे.

वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ होगी.

त्यागी से इस मामले में सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है.

हैदराबाद की एक अदालत चेक बाउंस होने से जुड़े एक मामले में गुरुवार को उद्योगपति विजय माल्या को सज़ा सुना सकती है.

माल्या के ख़िलाफ जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मामला दर्ज कराया था.

विजय माल्या फिलहाल देश से बाहर हैं. उन पर बैंकों का 9 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.

भारत में ‘जल पुरुष’ के नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह गुरुवार को दिल्ली में जल सत्याग्रह करेंगे.

इस सत्याग्रह के जरिए केंद्र सरकार से जल सुरक्षा अधिनियम लाने की मांग की जाएगी.

आईपीएल में गुरुवार को दिल्ली में डेल्ही डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच मुक़ाबला होगा.

दिल्ली की टीम ने मौजूदा सीजन में सात में से पांच मैच जीते हैं, वहीं पुणे की टीम आठ में से सिर्फ़ दो मैच ही जीत सकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version