बीजिंग : चीन के एक विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने परिसर में शिक्षकों और छात्रों के बीच के रोमांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनकी यह मांग बहुत हद तक कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालयों के रुख की तरह है. चाइना यूथ डेली में सोमवार को प्रकाशित एक आलेख के अनुसार बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफसर यान यिमिंग ने कहा कि चीन की उच्च शिक्षा में शिक्षकों और छात्रों के बीच अनैतिक संबंध एक बडी समस्या बन गयी है. उन्होंने ‘‘शिक्षकों और छात्रों के बीच रोमांस पर स्पष्ट प्रतिबंध’ की मांग की है. यान ने अपने आलेख में कहा है कि अमेरिका में पहले से ही यह सामान्य मान्यता है कि शिक्षकों और छात्रों को रोमांटिक संबंध नहीं विकसित करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें