Dream Girl 2 में रिप्लेस किये जाने पर नुसरत भरुचा का छलका दर्द, कहा- मुझे भी काफी दुख…

ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि सीक्वल से उन्हें रिप्लेस किया गया. अब, एक लेटेस्ट इंटरव्यू में, सोनू के टीटू की स्वीटी अभिनेत्री ने अनन्या पांडे द्वारा रिप्लेस किए जाने पर खुलकर बात की है.

By Ashish Lata | August 18, 2023 12:41 PM
an image

ड्रीम गर्ल 2 की पहली किस्त में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिकाओं में थे. अब, ईटाइम्स संग इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे द्वारा रिप्लेस किए जाने पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, कि वह नहीं जानती कि उन्हें दूसरे पार्ट में क्यों नहीं लिया गया. अभिनेत्री ने कहा कि केवल ड्रीम गर्ल 2 के निर्माता ही इस सवाल का जवाब दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह एक इंसान हैं और जब उन्हें ड्रीम गर्ल 2 के लिए नहीं चुना गया तो दुख हुआ. उन्होंने यह भी कहा, “मैं एक इंसान हूं, इसलिए निश्चित रूप से दुख होता है और यह अनुचित लगता है.” उन्होंने कहा कि यह निर्माताओं का निर्णय है कि किसे कास्ट करना है या नहीं. नुसरत भरूचा ने ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर की तारीफ की और उम्मीद जताई कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version