इंडियन आर्मी का जवानों को आदेश, मोबाइल से डिलीट करें, पबजी और फेसबुक सहित 89 मोबाइल एप्स

भारतीय सेना ने जवानों से 89 मोबाइल एप्स को अपने मोबाइल से अनइंस्टाल करने को कहा है. इनमें पबजी, फेसबुक, इंस्टाग्राम, जूम, टिंडर और टूकॉलर भी शामिल है. भारतीय सेना ने अपने जवानों, अधिकारियों समेत तमाम कर्मचारियों को ये आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक ये फैसला लिया गया ताकि सेना से जुड़ी कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक ना की जा सके. इससे पहले भारत सरकार भी चीन की 59 मोबाइल एप्स को बैन कर चुकी है. सेना ने इसके लिये जवानों को 15 जुलाई तक का समय दिया है. इससे पहले भारत सरकार भी लोकप्रिय वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक समेत 59 एप्स को बैन कर चुकी है. इन एप्स को भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से भी हटा दिया गया है.

By ArvindKumar Singh | July 9, 2020 6:43 PM
an image

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version