
Pakadua Shadi: बिहार की पकड़ौआ शादी के बारे में आपने भी सुना होगा. इसमें युवकों का अपहरण करके जबरन शादी करा दी जाती है. ऐसी ही एक घटना लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव के पास से गुरुवार की सुबह सामने आई. घटना से नाराज ग्रामीणों और युवक के परिजनों ने पटना-लखीसराय मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, अपहरण करने वाले लड़की पक्ष ने दूल्हे की हल्दी की रस्म की तस्वीर वायरल कर दी. पुलिस हरकत में आई और युवक को जमुई से बरामद किया.