PAK-Bangladesh Nexus: बांग्लादेश का यह कदम भारत के लिए बन सकता है बड़ा खतरा, देखें वीडियो

PAK-Bangladesh Nexus: भारत के सामने एक नया खतरा पैदा हो गया है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती और बांग्लादेश का भारत के प्रति तल्ख होना देश के लिए कहीं से भी अच्छे संकेत नहीं हैं.

By Pritish Sahay | December 12, 2024 10:42 PM
an image

PAK-Bangladesh Nexus: भारत के सामने एक नया खतरा पैदा हो गया है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती और बांग्लादेश का भारत के प्रति तल्ख होना देश के लिए कहीं से भी अच्छे संकेत नहीं हैं. बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा पर लगाए गए प्रतिबंधों में छूट दी है. बांग्लादेश ने सुरक्षा मंजूरी की जरूरत को भी खत्म कर दिया है. जाहिर है बांग्लादेश के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट्स की बांग्लादेश आवाजाही बढ़ेगी. इससे पाकिस्तान का प्रभाव बांग्लादेश में बढ़ेगा. यह भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है. जाहिर है भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध खराब नहीं है, लेकिन शेख हसीना के शासनकाल में जैसे संबंध थे वैसा आज नहीं है. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं. इधर, भारत में भी इसके खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी दौरान अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग पर तथाकथित हमले से बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में हल्की तल्खी जरूर आई है. ऐसे में अगर पाकिस्तान के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ती है तो ये भारत के हित में नहीं हैं. देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version