पंचायत 3 का रिव्यू आया सामने, जानिए कैसी लगी सीरीज

लंबे इंतजार के बाद दर्शकों के बीच पंचायत का सीजन 3 आ चुका है. हर कोई 2 साल से इसके तीसरे सीजन के रिलीज का इंतजार कर रहा था.

By Raj Lakshmi | May 28, 2024 9:59 AM
an image

दो सालों के लंबे इंतजार के बाद पंचायत का सीजन 3 अब रिलीज हो चुका है. सीजन 3 का दर्शकों को काफी इंतजार था. रिलीज होते साथ ही 12 बजे के बाद से इसपर तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. आधी रात से ही इसके कई क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी पंचायत 3. एक्स पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर पोस्ट करते हुए लिखता है देख रहे हो न बिनोद सब लड़की का चक्कर है. वहीं, एक अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखता है पंचायत सीजन 3 ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह भारतीय वेब सीरीज कहानी कहने के बेहतरीन उदाहरणों में से एक क्यों है. वहीं, एक अन्य यूजर क्लिप शेयर करते हुए लिखता है कि प्रहलाद जी- ‘समय से पहले कोई नहीं. ‘पंचायत का भावुक दौर. आपको बता दें कि इससे पहले सीजन 1 और सीजन 2 को लोगों ने खूब पंसद किया था. यही कारण है कि पिछले 2 सालों से हर कोई सीजन 3 के रिलीज डेट के इंतजार में था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version