Panchayat 3 से लेकर Mirzapur 3 तक, प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज

Web Series: पंचायत 3, पाताल लोक 2, मिर्जापुर 3 और द फैमिली मैन 3 जैसे पॉपुलर वेब सीरीज इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. बीते दिनों एक इवेंट में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी दी. फैंस सभी सीरीज देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

By Ashish Lata | March 22, 2024 5:52 PM
an image

Web Series: इस साल कई धमाकेदार वेब सीरीज है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. लिस्ट में मिर्जापुर 3, फर्जी 2 से लेकर पंचायत 3, पाताल लोक जैसी सीरीज शामिल है. सुदीप शर्मा द्वारा निर्देशित नियो-नोयर क्राइम थ्रिलर, एक भ्रमित पुलिसकर्मी की कहानी है, जो खुद को विभिन्न सामाजिक-आर्थिक वर्गों में फैली जटिल आपराधिक जांच के जाल में फंसा हुआ पाता है. वहीं पंचायत 3 के पहले दो पार्ट काफी ज्यादा सक्सेसफुल हुए हैं और फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और करण अंशुमन और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित है. यह उत्तर प्रदेश के काल्पनिक शहर मिर्जापुर में सामने आता है, जो माफिया मालिकों और गिरोहों के बीच सत्ता संघर्ष, आपराधिक गतिविधियों और राजनीतिक पेचीदगियों को उजागर करता है. मनोज वाजपेयी की द फैमिली मैन 3 का भी इसी साल रिलीज होगी.

Also Read-Oppenheimer OTT Release: होली की छुट्टियों में इस ओटीटी पर एंजॉय करें ओपेनहाइमर, वो भी बिल्कुल फ्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version