-
साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा.
-
साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को तुला राशि में होगा.
-
सूर्य ग्रहण की शुरुआत दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से आइसलैंड से हो चुकी है.
-
भारत में 4 बज कर 29 मिनट से शुरू हो चुका है.
-
दिल्ली में सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 4:29 बजे शुरूो चुका है.
-
मुंबई में सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 4:49 बजे शुरू
-
कोलकाता में सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 4:52 बजे शुरू
-
चेन्नई में सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 5:14 बजे शुरू
-
ग्रहण की अवधि (शुरुआत से सूर्यास्त के समय तक) दिल्ली और मुंबई दोनों के लिए क्रमशः 1 घंटा 13 मिनट और 1 घंटा 19 मिनट है.
-
सूर्य ग्रहण की शुरुआत से सूर्यास्त तक की अवधि कोलकाता और चेन्नई में 31 मिनट 12 मिनट की है.
-
सूर्य ग्रहण शाम 06 बजकर 20 मिनट में अरब सागर में खत्म होगा. सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे 3 मिनट की होगी. भारत की राजधानी नई दिल्ली में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04:29 पर शुरू हुआ है और सूर्यास्त के साथ शाम 6:09 मिनट पर खत्म हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें