Patna Nagar Nigam: नगर निगम ने शेयर किया व्हाट्सएप नंबर, ऐसे करें अपनी शिकायतें

Patna Nagar Nigam पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों को 19 जोन में बांटा गया है. सभी जोन के लिए एक क्युआरटी दी गई है जो उस इलाके के जलनिकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे.

By RajeshKumar Ojha | June 27, 2024 4:16 PM
an image

Patna Nagar Nigam  पटना नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए शहर के सभी 75 वार्डों में 19 क्विक रिस्पॉस टीम घूमेगी. बुधवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री द्वारा इन गाड़ियों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर मंत्री नीतीन नवीन ने कहा कि पटना सबका है सब मिलकर जलजमाव की समस्या को दूर करेंगे. इसके लिए पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों को 19 जोन में बांटा गया है. सभी जोन के लिए एक क्युआरटी दी गई है जो उस इलाके के जलनिकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. सभी जोन के लिए जोनल की भी प्रतिनियुक्ति पटना नगर निगम द्वारा की गई. जिनके जिम्मे सभी वार्डों की जवाबदेही होगी. पटना नगर निगम द्वारा आमजनों के लिए वाट्सअप चैटबोट की सुविधा दी गई है. इससे आमजन पटना नगर निगम एक नंबर 9264447449 पर Hi मैसेज के जरीए अपनी शिकायत नगर निगम तक पहुंचा सकते है. देखिए वीडियो….

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version